छतरपुर:छतरपुर में अंधे हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा होने का मामला सामने आया है जहां में 700 ₹ के लिए की हत्या में पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
छतरपुर जिले के बिजवारा अनुविभाग के SDOP शशांक जैन ने बताया कि 13 अप्रेल 22 को सटई थाने में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पारवा के बंधी वाले हार में ग्राम पारवा निवासी गज्जू उर्फ गजुआ कुशवाहा पिता तुल्ली कुशवाहा जिसकी उम्र लगभग 40 बर्ष जो कि लहुलुहान अवस्था में मरा हुआ पडा है।
जिसकी सूचना पर थाना पुलिस ग्राम पारवा पहुची जहां मौके पर उक्त मृतक व्यक्ति जमीन पर पडा हुआ मिला, जिसके सिर में पीछे तरफ कई घाव थे साथ ही मौके पर खून लगी हुई कुल्हाडी पडी हुई थी।
मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 302 lPC का मामला पंजीबद्ध किया गया था।
घटनास्थल का निरीक्षण FSL टीम प्रभारी डाक्टर रीतेश शुक्ल, फिंगर प्रिंट टीम एक्सपर्ट उप निरीक्षक रजनी गुप्ता एवं डॅग स्काड टीम द्वारा किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम गठित की गई। उक्त प्रकरण में घटना घटित होने के 24 घण्टे के अन्दर आरोपी को ज्ञात कर आरोपी 40 वर्षीय गुल्ली उर्फ गुलजारी कुशवाहा (पिता मुलुआ कुशवाहा) निवासी पारवा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त खून लगे हुए कपड़ों को जप्त किया गया।
उक्त संपूर्ण कार्यावाही में SDOP शंशाक जैन के निर्देशन में सटई थाना इंचार्ज प्रभारी उप निरीक्षक रागिनी कटारे, उप निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, सहायक उप निरीक्षक एल.एन. तिवारी, कार्य प्रधान आरक्षक 345 ज्ञान सिंह, कार्य प्रधान आरक्षक 1088 शिवराम यादव, आरक्षक 115 अरविन्द रावत, आरक्षक 86 जीतेन्द्र साहू, आरक्षक 218 पकंज निरंजन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।