
Blind murder revealed: प्रेमी ही निकला प्रेमिका की हत्या का आरोपी, गिरफ्तार
– कमलेश नाहर
झाबुआ। थाना कल्याणपुरा क्षेत्र में हुई एक अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते युवती की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 24 अक्टूबर 2025 का है, जब ग्राम बिजलपुर बड़ी के पास खेत में एक अज्ञात युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रकरण दर्ज किया गया। शव की पहचान न होने के कारण शुरुआत में मामला रहस्यमय प्रतीत हो रहा था। जांच के दौरान पुलिस को मृतका के गले और शरीर पर चोटों के निशान मिले, जिससे स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटना पाया गया।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर ग्राम बड़ी बिजलपुर निवासी बबलू पिता सप्पु भुरिया (उम्र 22 वर्ष) को हिरासत में लिया। सघन पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतका से उसका प्रेम संबंध था, लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान आवेश में आकर उसने युवती का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।
इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे में अनुविभागीय अधिकारी (पेटलावद) सुश्री अनुरक्ति साबनानी, थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरीक्षक नेहा बिरला, उपनिरीक्षक शिवकुमार सिंह कुशवाह, सहायक उपनिरीक्षक उमेश मकवाना, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश नायक, आरक्षक नारायण, राजेंद्र, रवि एवं सायबर सेल टीम झाबुआ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
झाबुआ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से न केवल एक अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ, बल्कि आरोपी को भी न्याय के कटघरे तक पहुंचा दिया गया। पुलिस अब मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है ताकि हत्या के पीछे के पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जा सके।





