Blind Murder : पत्नी ने अपने आशिक से करवा डाली पति की हत्या, पत्नी और आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

1763

Blind Murder : पत्नी ने अपने आशिक से करवा डाली पति की हत्या, पत्नी और आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

पुलिस ने 7 महीने पुराने अंधे कत्ल का किया खुलासा!

Ratlam : रतलाम जिले के ग्राम रिंगनोद थाने पर 23 अप्रैल 2024 को कालूसिंह पिता रुगनाथ सिंह राजपूत निवासी ग्राम मांडवी नाम के व्यक्ति द्वारा उसके भाई तगेसिंह (35) राजपूत की बॉडी मृत अवस्था में मोटरसाइकिल के साथ असावती 8 लेन के पास मिलने की सूचना दी गई थी। इस पर पुलिस ने मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया था।

पुलिस को मामला शराब के नशे में मोटर साईकिल से फिसलकर गिरने से मृत्यु होना प्रतीत हुआ था। किन्तु मृतक तगेसिंह के परिजनों द्वारा मृतक की पत्नि राजकुंवर एवं मृतक के दोस्त उमराव सिंह डांगी के मध्य अवैध संबंध होने की शंका होने एवं पूर्व में मृतक और उसकी पत्नि के बीच अवैध संबंधों को लेकर होने वाले झगड़ों की जानकारी प्राप्त होने पर तगेसिंह की मृत्यु दुर्घटना ना होकर हत्या होने की आशंका में पुलिस ने पड़ताल की।

एसपी अमित कुमार ने मामले की विस्तृत जांच के लिए थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक स्वराज डाबी को निर्देश दिए। जांच के दौरान घटना स्थल पर एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल द्वारा घटना को रिक्रिएट किया गया एवं घटना स्थल पर ही मृतक की मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स का अवलोकन किया गया जिसमें मोटरसाईकिल के फिसलकर गिरने या एक्सीडेंट होने के संबंध में कोई साक्ष्य नही पाए जाने पर मृतक तगेसिंह, उसकी पत्नि राजकुंवर (30) व संदेही उमराव सिंह डांगी एवं प्रकरण के अन्य साक्षीयो के मोबाईल नंबरों की सीडीआर का अवलोकन किया गया। जिसमें उमराव सिंह व राजकुंवर के बीच मोबाईल पर लगातार संपर्क होना पाया गया एवं घटना के समय मृतक व संदेही उमराव सिंह की लोकेशन एक साथ होना पाई गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजन, पड़ोसियों एवं घटना स्थल पर पंहुचने वाले अन्य साक्षी गणों से गहन पूछताछ पर मृतक तगेसिंह व उसकी पत्नि के बीच अवैध संबंध को लेकर झगड़ा होने की जानकारी भी दी एवं साक्षी गणों ने घटना के समय मोटरसाइकिल का स्विच ऑफ होना एवं चाबी मृतक की जेब से मिलना बताया था। जांच पर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर मामला तगेसिंह की हत्या कर एक्सीडेंट का रुप देने के प्रयास करने का मामला पाया जाने पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 460/2024 धारा 302, 201 भादंवि के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया।

अपराध अनुसंधान के दौरान संदेही उमराव सिंह डांगी एवं मृतक की पत्नि राजकुंवर से पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि राजकुंवर उसके पति तगेसिंह के शराब पीकर मारपीट करने से परेशान थी और उमराव सिंह व राजकुंवर के मध्य अवैध संबंध होने के कारण राजकुंवर उसके पति से छुटकारा पाना चाहती थी तो उसने उमराव सिंह को तगेसिंह को मारने के लिए बोला। घटना की रात्री को ससुराल दमाखेडी से लौट रहें तगेसिंह को आरोपी उमराव सिंह द्वारा अत्यधिक शराब पिलाई गई एवं असावती 8 लेन के पास में तगेसिंह के साथ मारपीट कर पत्थर से सिर पर वारकर उसकी हत्या कर डाली एवं मोटरसाइकिल का मास्क तोड़कर लाश को मोटरसाइकिल के पास गिराकर घटना को मोटरसाइकिल से फिसलकर गिरने से सिर में चोंट लगकर एक्सीडेंटल मौत दर्शाने का प्रयास किया गया। प्रकरण में आरोपी राजकुंवर राजपूत एवं उसके प्रेमी आरोपी उमराव सिंह डांगी को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाए आरोपियों से पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही हैं।

आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी रिंगनोद स्वराज डाबी एवं उनकी टीम के उप-निरीक्षक जितेन्द्र कनेश, सउनि संजय बोराना, नरेन्द्र सिंह हाडा, अतुल दुबे, प्रकाश भास्कर, राजेश सेंगर, शिव प्रताप सिंह, बृज मौर्य, महिला आरक्षक लक्ष्मी कन्नौज, इन्द्रा जैन तथा भावना की भुमिका रहीं।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एसपी अमित कुमार-