Block at Bandra Terminus : अवंतिका समेत 5 ट्रेनों के टर्मिनल और समय में बदलाव!

बदलाव वाले दिन यात्रा करने वाले यात्री समय का ध्यान रखें!

2337

Block at Bandra Terminus : अवंतिका समेत 5 ट्रेनों के टर्मिनल और समय में बदलाव!

पांच ट्रेनों का बदलाव जानिए

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के आगमन और प्रस्‍थान समय के साथ ही ट्रेनों के ट्रर्मिनल स्‍टेशन में परिवर्तन किया जा रहा है। यह परिवर्तन बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍टेशन पर ब्‍लॉक लेने के कारण किया जा रहा है।

बदलाव से प्रभावित होने वाली गाड़ियों विवरण : –
(1) गाड़ी संख्‍या 12961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्‍सप्रेस, 20 नवम्‍बर, 2022 से मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली मुम्‍बई सेंट्रल से अपने निर्धारित समय 20.55 बजे ही चलेगी। इस ट्रेन का नवसारी से इंदौर तक आगमन-प्रस्‍थान समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन रतलाम रतलाम मंडल के दाहोद, मेघनगर, थांदला रोड, बामनिया, रतलाम, खाचरोद, नागदा, उज्‍जैन, देवास और एवं इंदौर (9.05) बजे आएगी। 12961 अवंतिका एक्‍सप्रेस वर्तमान निर्धारित समय 09.55 से 50 मिनट पहले इंदौर पहुँचेगी।
(2) गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर-मुम्‍बई सेंट्रल अवंतिका एक्‍सप्रेस, 19 नवम्‍बर से इंदौर से प्रस्‍थान का वर्तमान समय 17.00 बजे के स्‍थान पर 17.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास, उज्‍जैन, नागदा, खाचरोद, रतलाम, बामनिया, थांदला रोड, मेघनगर, एवं दाहोद होते हुए 6.40 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी।
(3) गाड़ी संख्‍या 22934 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस, 22 नवम्‍बर से जयपुर से चलने वाली रतलाम आगमन-प्रस्‍थान (20.20) एवं दाहोद (21.44) बजे होगा।
(4) गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर-बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस 19 नवम्‍बर से अमृतसर से चलने वाली बान्‍द्रा टर्मिनस के स्‍थान पर मुम्‍बई सेंट्रल तक जाएगी। गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर-मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस 14.55 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी।
(5) गाड़ी संख्‍या 12925 बान्‍द्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्‍सप्रेस 21 नवम्‍बर से बान्‍द्रा टर्मिनस के स्‍थान पर मुंबई सेंट्रल से चलेगी। गाड़ी संख्‍या 12925 मुंबई सेंट्रल से 11.25 बजे चलेगी।