Block Co-ordinator Trapped: लोकायुक्त पुलिस ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा 

61

Block Co-ordinator Trapped: लोकायुक्त पुलिस ने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को ₹10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा 

जबलपुर: लोकायुक्त पुलिस जबलपुर में छिंदवाड़ा जिले के एक ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को₹10000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदिका – श्रीमती कविता पीपरडे पति डॉ शेखर ब्रम्हने, उम्र 38 वर्ष,पता- वार्ड नं 47 कैलाश विहार कालोनी जिला छिंदवाड़ा है।

आरोपी- सत्येन्द्र जैन पिता श्री सुभाष चन्द्र जैन उम्र 51 वर्ष,पद- ब्लॉक एकेडमिक समन्वयक(B.A.C) विकास खण्ड एकेडमिक समन्वयक कार्यालय,B.R.C अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा है।

घटनास्थल- इंडियन काफी हाउस, सर्कुलर रोड जिला छिंदवाड़ा है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदिका की समिति द्वारा संचालित यूनिक पब्लिक स्कूल ग्राम सिंगोड़ी तहसील अमरवाड़ा के विरुद्ध की गई C.M.Helpline में शिकायत का निराकरण करने के एवज में आरोपी सत्येन्द्र जैन पिता श्री सुभाष चन्द्र जैन उम्र 51 वर्ष,पद- ब्लॉक एकेडमिक समन्वयक(B.A.C) विकास खण्ड एकेडमिक समन्वयक कार्यालय,B.R.C अमरवाड़ा जिला छिंदवाड़ा द्वारा 10000 रु रिश्वत की मांग की जा रही थी। आज दिनांक 23.12.25 को आरोपी को ₹10000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

ट्रेप दल सदस्य-टी.एल.ओ निरीक्षक श्री राहुल गजभिये, निरीक्षक श्री जितेन्द्र यादव,उप निरीक्षक श्री शिशिर पांडेय एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल रहे।