Blood Donation Camp : रवि भंसाली की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 25 यूनिट रक्तदान कर किया मानवता को समर्पित!

286

Blood Donation Camp : रवि भंसाली की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित, 25 यूनिट रक्तदान कर किया मानवता को समर्पित!

 

Ratlam : शहर के प्रसिद्ध रक्तदाता दिलीप के. भंसाली जिन्होंने आज तक 105 बार रक्तदान कर मानवता को समर्पित किया। जिनके सुपुत्र रवि भंसाली की जन्मतिथि के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मौजूद रक्तदाताओं द्वारा सर्वप्रथम स्वर्गीय रवि की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर की शुरुआत की गई जिसमे करीब 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जो हॉस्पिटल स्टॉफ रमेश सोलंकी, कमलेश यादव, मीनाक्षी शर्मा, योगेश टाटावत, सूरपालसिंह द्वारा संचित किया गया।

 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए रक्तमित्र राजेश पुरोहित जिन्होंने भी अपने जीवन में 105 बार रक्तदान किया उन्होंने बताया की 1 जनवरी 2022 को मुंबई में एक हादसे में रक्तमित्र दिलीप के भंसाली के सुपुत्र रवि की असामयिक मृत्यु हो गई थी तब से उक्त शिविर रवि भंसाली की जन्मतिथि 26 मार्च को आयोजित किया जाता है और आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। इस अवसर पर विजय उपाध्याय, एडवोकेट प्रीति सोलंकी, डॉक्टर ऋषभ जैन, कमलेश पुरोहित, लायन सविता तिवारी,लॉयन विनीता नागोरिया, पूनम प्रकाश भंसाली, गिरिराज नीमा, श्रीमती अंजू भंसाली, सुनील खिमेसरा, खोजेमा कागदी आदि ने रवि को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की!