Blood Donation Camp Organized : रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन, वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, 15 यूनिट रक्त किया मानवता को समर्पित!

522

Blood Donation Camp Organized : रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन, वस्तु एवं सेवा कर विभाग ने किया रक्तदान शिविर आयोजित, 15 यूनिट रक्त किया मानवता को समर्पित!

 

Ratlam : CGST पखवाड़े के अंतर्गत रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन एवं वस्तु एवं सेवा कर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शहर के पॉवर हाउस रोड़ स्थित लायंस डायग्नोसिस सेंटर पर आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि शंकर परमार (असिस्टेंट कमिश्नर, सीजीएसटी थें। आयोजित शिविर में उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए लगभग 15 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। रक्तदान करने वालों में प्रमुख नितिन माहेश्वरी, सद्दाम शाह, जयपाल मीणा, जावेद जैदी, प्रतीक चौरसिया, अनुज गंगवाल, सीए अंकित कटारिया, भरत खराड़ी, संजय शर्मा, सौरभ मित्तल, दिनेश चौहान, अंशुल ऐरन, लवि रांका एवं मनोज राठौड़ रहें।

 

इस अवसर पर CGST विभाग तथा रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन के अनेक सदस्य मौजूद रहें, जिनमें प्रमुख रूप से रामहेत मीणा, मुकेश माहेश्वरी, जसराम मीणा, विनोद कुमार मीणा, नीरज कुमार मीणा, प्रकाश कोठारी, पुरुषोत्तम पांचाल, हेमंत मूणत, सत्यनारायण राठौड़, यश पंवार, अखिलेश ओझा, शैलेन्द्र परमार, राजेन्द्र शर्मा, प्रमेन्द्र नाहटा, पंकज भंडारी, महेश पांचाल, दीपक अग्रवाल, आशीष राणावत, प्रकाश गेहलोत, प्रदीप शर्मा, राहुल भटेवरा, संजय अग्रवाल, मनोज शर्मा, अमित धारवा एवं अन्य सदस्य थे। सभी सहभागियों ने सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय देते हुए इस पहल को सफल बनाया। आयोजन की सभी ने सराहना की एवं भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में सहभागी बनने का संकल्प लिया!