International Vaish Federation स्थापना दिवस पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर!

354

International Vaish Federation स्थापना दिवस पर आयोजित होगा रक्तदान शिविर!

विश्व के 15 देशों व भारत के 26 राज्यों में लगभग 26 राज्यों की 700 इकाइयां मानव सेवा में सक्रिय!

Ratlam : वैश्य फेडरेशन स्थापना दिवस रविवार 6 जुलाई 25 को अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, रतलाम जिला इकाई अध्यक्ष वरुण पोरवाल ने बताया की विश्वभर में निवास कर रहें लगभग 30 करोड़ वैश्य बंधुओं के एक मात्र संगठन अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा स्थापना दिवस 6 जुलाई को संगठन के वरिष्ठ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप धारिया के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन कॉलेज रोड़ स्थित मानव सेवा समिति पर प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 07 05 at 15.16.41

जिलाध्यक्ष वरुण पोरवाल ने बताया की संगठन की सक्रिय इकाइयां देश-भर के लगभग 26 राज्यों के साथ 700 जिला इकाइयां एवं अनेकों तहसील इकाइयां एवं विश्व के लगभग 15 देशों में मानव सेवा में सक्रिय कार्य कर रहीं हैं, जिलाध्यक्ष पोरवाल ने यह भी बताया कि अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन रतलाम की कार्यकारिणी का शीध्र गठन कर वैश्य हित में वेश्यजनों के लिए कार्य किया जाएगा l विगत दिनों आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की मानव सेवा की इसी कड़ी में देशव्यापी रक्तदान शिविर आयोजित किए जाए, इसी कड़ी में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है!