Blood Donation : PM मोदी के जन्मदिन को उन्होंने 100 वीं बार रक्तदान कर मनाया 

701

Blood Donation : PM मोदी के जन्मदिन को उन्होंने 100 वीं बार रक्तदान कर मनाया 

 

Ratlam : मध्यप्रदेश के जबलपुर में आयोजित राष्ट्रीय थैलेसीमिया सिकल सेल मुक्त कार्यशाला में बढ़ती बच्चों को रक्त की आवश्यकता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद काकानी ने अपना 100 वां रक्तदान कर मनाया।यह रक्तदान उन्होंने जबलपुर के बंसल ब्लड बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान की पिच पर 100 वीं बार रक्तदान करते हुए शतक लगाई।

IMG 20230919 WA0071

इस संदर्भ रक्तदाता गोविन्द काकानी ने मीडियावाला को बताया कि मेरे रक्तदान का सफर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पुणे शाखा से सन 1980 में शुरू हुआ था।जिसके बाद बड़ौदा,इंदौर,जबलपुर एवं रतलाम में रक्तदान करने का सौभाग्य पूज्य गुरुदेव के साथ माता-पिता के आशीर्वाद,परिवार सदस्यों, ब्लड बैंक सदस्यों, चिकित्सक तथा विभिन्न संस्थाओं,मित्रगणों की प्रेरणा से जो आज दिन तक जारी हैं।