Blood Donation on Doctor’s Day : डॉक्टरों सहित 87 रक्तवीरों ने रक्तदान कर, किया मानवता को समर्पित!

340

Blood Donation on Doctor’s Day : डॉक्टरों सहित 87 रक्तवीरों ने रक्तदान कर, किया मानवता को समर्पित!

IMG 20250702 WA0090

Ratlam : शहर के जिला चिकित्सालय में 1 जुलाई डॉक्टर-डे के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं और डॉक्टर्स द्वारा रक्तदान किया जिनमें रोटरी क्लब, मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 87 डॉक्टर्स समेत रक्तविरों ने रक्तदान कर मानवता को समर्पित किया। यह संगठन पिछले 3 वर्षो से लगातार इस तरह के आयोजन कर रहें है जो की मानव सेवा के लिए एक मिसाल हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर, डॉ भरत निनामा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, एवम वरिष्ठ कॉम हांसी शिवानी मुख्य अतिथि रहें। अतिथियों का स्वागत हरीश वर्मा, मनोज सिंगावत, डॉ गीता दुबे, सौरभ छाजेड़ ने किया। इस अवसर पर अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदीप छिपानी, गौरव मूणत, श्रीमती वंदना सोनी, मुकेश कुमार शुक्ला, रमेश पीपाड़ा ने प्रदान किए। समारोह को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ एमएस सागर ने कहा कि इस दिवस पर सामाजिक के साथ डॉक्टरों द्वारा रक्तदान कर अनुकरणीय प्रयास हैं। प्रतिवर्ष रक्तदान किया जाता है, सेवा के साथ रक्तदान द्वारा गरीबों की रक्त उपलब्ध कराया जाने का संकल्प है। मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ भरत निनामा ने डॉ दिवस महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से बताया डॉ विधानचंद्र राय की स्मृति इसे बनाया जाता है, डॉ राय पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बन जनसेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।

IMG 20250702 WA0091

जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि डॉ द्वारा निरन्तर रक्तदान करने से आमजन में फैली भांति भी दूर होती है एवम रक्तदान करने की प्रेरणा मिलती है, रोटरी क्लब द्वारा आज रक्तदान, डॉक्टर्स सम्मान, एवम पौधारोपण प्रशंसनीय है। विभिन्न क्षेत्रों में रोटरी द्वारा किए जा रहें कार्य समाज सेवा का उदाहरण हैं। प्रदीप उपाध्याय, हांसी शिवानी, अभिषेक जैन ने डॉ जयंत सूबेदार, डॉ भरत निनामा, डॉ सीपी राठौड़, डॉ गोपाल यादव, डॉ आरसी डामोर, डॉ एपी सिंह, डॉ भरत निनामा, डॉ कैलाश चारेल, डॉ अंकित जैन, डॉ चेतन पाटीदार, डॉ अजय पाटीदार, डॉ देवेन्द्र शाह, डॉ मिहिर जोशी का सम्मान किया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के कमलेश यादव, रमेश सोलंकी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, अमित नागर का सहयोग सराहनीय रहा। इस अवसर पर दीपक पांचाल, आशुतोष चौहान, सुनील बेडेसगांवकर, रोहित सोलंकी, कुणाल त्रिवेदी आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी शर्मा ने तथा आभार मनोज उपाध्याय ने माना!