जिला चिकित्सालय में ब्लड कंपोनेन्ट मशीन के चालू होने पर कार्यकर्ताओं ने किया हिम्मत कोठारी का अभिनन्दन

1235

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम के जिला चिकित्सालय में स्थापित ब्लड कंपोनेंट मशीन के चालू होने पर मरीजों और उनके परिजनों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। यहां मशीन तो काफी समय से पंहुच चुकी थी परंतु शासकीय स्वीकृति की अड़चनों के चलते मशीन निष्क्रिय थी। अब शासकीय मंजूरियों के बाद इन मशीनों ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।

जरुरतमंदों को अब भटकना नहीं पड़ेगा। इन मशीनों की स्वीकृति को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी के प्रयासों का परिणाम है। इस बात को लेकर SDP डोनर टीम तथा रक्तदाताओं ने कोठारी का अभिनन्दन किया।

अब शहर के जिला चिकित्सालय बाल चिकित्सालय और एमसीएच के मरीजों को मिल सकेंगे, प्लेटलेट्स, पीआरबीसी और एफएफपी।

रतलाम एसडीपी डोनर टीम द्वारा पूर्व गृहमंत्री श्री हिम्मत जी कोठारी को पुष्प हार से सम्मानित किया गया और उसके पश्चात 350 दिन से चल रही सीएम हेल्पलाइन शिकायत को यहीं विराम दिया गया।

अभिनन्दन करने वालोें में SDP डोनर टीम के दिलीप भंसाली, बादल वर्मा, जुगल पंड्या, मोहम्मद शोएब, दीपक पांचाल, इरशाद मंसूरी आदि थे।

संचालन तथा आभार

कार्यक्रम का संचालन महेश सोलंकी तथा आभार राजेश पुरोहित ने माना।