
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक किसान की हत्या,6 घायल
छतरपुर। जिले के पिपट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखनगुंवा में एक पट्टे की जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष के चलते एक किसान की हत्या कर दी गई। आरोपी पक्ष मृतक की जमीन पर कब्जा किए था जिसको लेकर विवाद चल रहा था। खूनी संघर्ष में दोनों ही पक्षों के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लखनगुंवा निवासी गोली अहिरवार पुत्र तिजवा अहिरवार उम्र 55 साल को वर्ष 1998 में पट्टे की जमीन मिली थी जिस पर वह खेती कर रहा था, इसी जमीन को लेकर दूसरे सजातीय परिवार से उसका विवाद चल रहा था। गुरूवार को अपरांह करीब 4 बजे खेत की बाड़ी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बताते हैं कि किसान गोली अहिरवार से दूसरे पक्ष का विवाद शुरू हुआ तो दोनों ही पक्षों के परिवार आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे चलने लगे। इस घटना में गोली अहिरवार और उसके परिवार के लोग सहित दूसरे पक्ष के कुछ लोग घायल हुए।
घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल गोली अहिरवार और अन्य लोगों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान किसान गोली अहिरवार की मौत हो गई जबकि अन्य घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।





