बोर्ड मूल्यांकन हाई स्कूल हायरसेकेंडरी 2023 हुआ प्रारंभ
Ratlam।शहर के मूल्यांकन केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाईस्कूल हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2023 के प्रथम समूह का मूल्यांकन कार्य प्रारम्भ हुआ।हाईस्कूल की 33548 एवं हायरसेकेंडरी की 38087 उत्तरपुस्तिकायें मूल्यांकन हेतु प्राप्त हुई।
मूल्यांकन के प्रथम दिन हाईस्कूल के हिंदी एवं संस्कृत विषय तथा हायरसेकेंडरी के अंग्रेजी,भौतिक शास्त्र, जीवविज्ञान,राजनीति,अर्थशास्त्र एवं कृषि की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हुआ जिसके 62 मूल्यांकन कर्ता मूल्यांकन हेतु उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधिकारी के.सी.शर्मा एवं मूल्यांकन अधिकारी सुभाष कुमावत प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा सभी परीक्षकों की प्रशिक्षण हेतु बैठक आयोजित की गई।जिसमें समस्त मूल्यांकन कर्ता तथा मूल्यांकन टीम के सदस्य सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ.पूर्णिमा शर्मा,श्रीमती माया मौर्य,शरद शर्मा,यशस्वी वर्मा, विशेष सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ.ललित मेहता,डॉ. ज्योति चावला,अंकिता पाल, दिव्या मल्ल,सुरेश राठौड़,खुशबू शुक्ला उपस्थित थे।बैठक में मूल्यांकन केंद्र पर कार्य करने हेतु निर्देशों से अवगत कराया गया तत्पश्चात मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हुआ।संचालन सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ. पूर्णिमा शर्मा द्वारा किया गया।