Board Exam : पहली बार 5वीं के बच्चे स्कूल से अलग केंद्र पर परीक्षा देंगे!

5वीं और 8वीं की परीक्षा के 350 केंद्र और 90 हजार स्टूडेंट! 

394

Board Exam : पहली बार 5वीं के बच्चे स्कूल से अलग केंद्र पर परीक्षा देंगे!

Indore : पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं 25 मार्च से शुरू हो रही हैं। इसमें इंदौर जिले से 90 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे। शिक्षा विभाग ने इसके लिए 350 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। विभागीय स्तर पर परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। पांचवी की परीक्षा देने वाले छात्र पहली बार दूसरे स्कूलों के केंद्रों पर परीक्षा देंगे।

आधिकारिक जानकारी अनुसार इस वर्ष दोनों परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड पैटर्न अनुसार होंगी। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिला स्तर पर केंद्र आवंटित करवाए गए हैं। विभाग द्वारा जो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वे काफी दूर-दूर हैं। पांचवी कक्षा के छात्रों के लिए पांच से 10 किलोमीटर दूर तक केंद्र बनाए गए हैं। इस कारण वहां परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ अभिभावकों को भी जाना पड़ेगा।

शहरी और ग्रामीण दोनों तरह के छात्रों के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं। कई केंद्र प्राइवेट स्कूलों में भी बनाए गए हैं। विभागीय सूत्र बताते हैं कि कई ऐसे स्कूलों को केंद्र बना दिया है, जहां बहुत सी सुविधाओं का अभाव है।

अधिकारियों के अनुसार करीब 12 वर्ष से अधिक समय के बाद पांचवी और आठवीं की परीक्षाएं बोर्ड पैटर्न पर करवाई जा रही हैं। विभाग का कहना है कि इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं के बारे में तैयारियां करने में मदद मिल सकेगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और वहां अपनी बैठक व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करने में भी सुविधा होगी।