

Board Exam Will be Held Twice : अब साल में 2 बार होगी 10वीं-12वीं की MP बोर्ड परीक्षा, CBSE की तर्ज पर सिस्टम बदला!
Bhopal : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (मप्र बोर्ड) ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब एक शैक्षणिक सत्र में दो बार आयोजित करने का निर्णय लिया। राज्य सरकार के अनुसार, अब पूरक परीक्षा नहीं होगी। पहली परीक्षा फरवरी-मार्च में और दूसरी जुलाई-अगस्त में होगी। द्वितीय परीक्षा केवल उन्हीं छात्रों के लिए होगी, जिन्होंने पहली परीक्षा दी है। दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार किया जाएगा।
हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) ने भी इसी तरह साल में दो बार परीक्षा आयोजित करने की योजना बनाई है। मप्र बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षा में हर साल करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं। पहले सिर्फ एक ही परीक्षा फरवरी-मार्च में होती थी और जुलाई में पूरक परीक्षा आयोजित की जाती थी। लेकिन, अब यह व्यवस्था समाप्त कर दी गई।
द्वितीय परीक्षा में शामिल होने के लिए शर्तें
द्वितीय परीक्षा में वही छात्र शामिल हो सकेंगे, जो प्रथम परीक्षा दे चुके होंगे। विद्यार्थी अस्थायी प्रवेश लेकर अगली कक्षा में जा सकेंगे। लेकिन, अंतिम प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर होगा। जो छात्र एक या अधिक विषयों में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण रहे होंगे, वे द्वितीय परीक्षा दे सकेंगे। जो विद्यार्थी पहले ही उत्तीर्ण हो चुके हैं, वे अंक सुधार के लिए फिर से परीक्षा में बैठ सकते हैं। प्रायोगिक परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण भाग ही फिर से देना होगा। द्वितीय परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन-पत्र अनिवार्य होगा। लेकिन, विषय परिवर्तन की अनुमति नहीं होगी।