Board Exams in MP: ड्यूटी पर नहीं पहुँचे 2 अधिकारियों के खिलाफ होंगे आपराधिक प्रकरण दर्ज

1007

Board Exams in MP: ड्यूटी पर नहीं पहुँचे 2 अधिकारियों के खिलाफ होंगे आपराधिक प्रकरण दर्ज

ग्वालियर: माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षायें मंगलवार 25 फरवरी से ग्वालियर जिले में भी शुरू हुईं। इस दिन हायर सेकेण्ड्री (बारहवीं) कक्षा का हिन्दी विषय का प्रश्न-पत्र हुआ। जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षायें हुईं। पहले दिन कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने परीक्षा के पहले दिन अपनी ड्यूटी पर न पहुँचने वाले दो कलेक्टर प्रतिनिधियों के खिलाफ आवश्यक सेवा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई के लिये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की हिदायत दी है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार तथा संबंधित एसडीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री कटियार ने बताया कि मंगलवार को हायर सेकेण्ड्री की हिंदी विषय की परीक्षा के दौरान कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिछोर पर कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में उपयंत्री सेतु निगम अनिल श्रीवास्तव और कमला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भितरवार में स्वास्थ्य विभाग के उपयंत्री बृजेश सिंह की ड्यूटी लगी थी। ये दोनों उपयंत्री अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए। इस कारण इन दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई भी की जा रही है। श्री कटियार ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन जिले में कोई भी नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।