
Board Meeting of AICTSL :एआईसीटीएसएल की बोर्ड बैठक में कई फैसले, ई-बसों की संख्या में वृद्धि, ग्रीन मोबिलिटी का पथप्रदर्शक बना इंदौर!
Indore : अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) की बोर्ड बैठक बुधवार को महापौर और बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रीन मोबिलिटी, इंटरसिटी परिवहन, लास्ट माइल कनेक्टिविटी और हेलीकॉप्टर सेवा जैसे अनेक नवाचारों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस माह में 50 नई इलेक्ट्रिक बसें शहर को मिलेंगी। वर्तमान में बीआरटीएस पर 30 और अन्य मार्गों पर 50 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। पीएम ई-बस सेवा के तहत प्रथम चरण में केंद्र सरकार द्वारा 150 इलेक्ट्रिक बसें स्वीकृत की गई है।
इलेक्ट्रिक बस डिपो का निर्माण
150 नई ई-बसों के संचालन हेतु नायता मुंडला और देवास नाका पर दो इलेक्ट्रिक बस डिपो का निर्माण किया जाएगा। इसकी संपूर्ण वित्तीय सहायता केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा प्रदान की जाएगी।
इंटरसिटी ई-बस सेवा का विस्तार
इसके साथ ही 26 इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन जल्द शुरू होगा। इंदौर से भोपाल, उज्जैन, खरगोन, सेंधवा, खंडवा, बुरहानपुर, रतलाम, धार-मांडव, महेश्वर जैसे मार्गों पर सर्वसुविधायुक्त बसें चलाई जाएंगी। फिल्हाल निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। आगामी बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन पीपीपी मॉडल पर स्थापित किए जाएंगे। साथ ही इंदौर से कोटा, मंदसौर होकर नीमच, जीरापुर एवं सोयत कला के लिए एसी बसें जल्द शुरू होंगी।
अंतरराज्यीय कनेक्टिविटी के लिए नए टेंडर
इंदौर से राजकोट, रायपुर, जयपुर, ग्वालियर, कानपुर, अहमदाबाद, उदयपुर, पुणे, मुंबई, अयोध्या, वाराणसी, दिल्ली, दमोह, बांसवाड़ा, भुसावल और शहडोल मार्गों के लिए नई निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। पूर्व में आमंत्रित निविदा प्रक्रिया में प्रतिसाद न मिलने पर एआईसीटीएसएल/एनएमसी द्वारा स्वयं डबल डेकर बस खरीदी की जाएगी।
इंदौर-भोपाल हेलीकॉप्टर सेवा की तैयारी
इस सेवा के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) मंगाए जाएंगे। लास्ट माइल कनेक्टिविटी बेहतर बनाने हेतु शहर में ई-बाइक सेवा प्रारंभ करने पर विचार किया गया है। साथ ही शहर में वर्तमान में 1500 ‘माय बाइक’ साइकिलें सफलतापूर्वक संचालित है।
आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम
एबी रोड पर स्थापित 42 यूनिपोल्स पर विज्ञापन के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है। भविष्य में डिपो पर यूनिपोल्स लगाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा शहर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रक्षाबंधन के अवसर पर शहर में संचालित सभी बसों में महिला यात्रियों के लिए नि:शुल्क यात्रा की घोषणा करदी है।
बैठक में एआईसीटीएसएल के उपाध्यक्ष एवं संभागायुक्त दीपक सिंह, निदेशक एवं कलेक्टर आशीष सिंह, प्रबंध निदेशक एवं निगमायुक्त शिवम वर्मा, आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार एवं एआईसीटीएसएल के सीईओ दिव्यांक सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।





