बोर्ड की टॉपर प्राची ने मजाक बनाने वालों को दिया करारा जवाब 

835

बोर्ड की टॉपर प्राची ने मजाक बनाने वालों को दिया करारा जवाब 

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बोर्ड की टॉपर प्राची का लोगों ने जमकर मजाक बनाया था। लोगों ने उनकी मूंछों और उनके बालों का खूब मजाक बनाया था लेकिन अब उनका पूरी तरह से मेकओवर हो चुका है।

इस तस्वीर में प्राची का मेकओवर काफी शानदार नजर आ रहा है और वह बिल्कुल किसी फिल्मों की हीरोइन की तरह नजर आ रही है। प्राची ने अपने नए लूक से उन आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो उनके चेहरे का मजाक बना रहे थे।