Boat Capsized : नर्मदा में नाव पलटी, 9 डूबे , 6 बचे, तीन लापता

690

Boat Capsized : नर्मदा में नाव पलटी, 9 डूबे , 6 बचे, तीन लापता

Raisen : यहां से 135 किमी दूर उदयपुरा के बाँसखेड़ा में नर्मदा नदी में नाव अनियंत्रित (Boat Capsized) होने से पलट गई। इससे नाविक सहित 9 लोग पानी में डूबने लगे। उनमें से 6 लोग तैरकर बाहर आने से बच गए, जबकि नाव में सवार एक ही परिवार के तीन लोग तेज बहाव के कारण लापता हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

उदयपुरा के थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर करीब 4 बजे नर्मदा नदी में नाव से यात्रा कर रहे 9 लोग नाव पलटने से डूब गए थे।

Boat Capsized : नर्मदा में नाव पलटी, 9 डूबे , 6 बचे, तीन लापता

जिनमें से 6 लोग तैरकर बाहर आ गए, जबकि एक ही परिवार के 3 लोगों का पानी के तेज बहाव में बहने से पता नहीं लग सका, जिनकी तलाश जारी है। ग्रामीणों ने घटना की तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद रायसेन जिला और नरसिंगपुर जिला की पुलिस एवं गोताखोर दोनों नर्मदा घाटों पर लापता परिवार के सदस्यों की खोजबीन कर रहे है।

Also Read: Mandsaur MP – लहसुन के भाव से असंतुष्ट किसान ने अपनी फ़सल में आग लगाई 

नाव में लगभग 9 लोग सवार थे। जिनमें से एक ही परिवार के तीन सदस्य देवेंद्र अहिरवार (24), उसकी पत्नी अंगूरी अहिरवार (23) और उसका बेटा देवांश (2) लापता है।

दोनों जिलों की सीमाओं की पुलिस एक ही परिवार के तीनों सदस्यों की खोजबीन में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक परिवार के तीनों सदस्यों का कोई पता नही चल सका। डूबने वालों की तलाशी का अभियान जारी है।