Boat Overturned in Omkareshwar: ओंकारेश्वर में नाव पलटी, 2 साल के बच्चे मौत, एक लापता!

840

Boat Overturned in Omkareshwar: ओंकारेश्वर में नाव पलटी, 2 साल के बच्चे मौत, एक लापता!

तेज हवा और बारिश से नदी में लहरें उठने से गुजरात के श्रद्धालुओं की नाव पलट गई!

Omkareshwar (Khandwa) : सोमवार दोपहर करीब सवा 3 बजे तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान नर्मदा नदी में उठी लहर की चपेट में आने से एक नाव पलट गई। इस नाव में गुजरात के चार श्रद्धालु और एक बच्चा था। यह दुर्घटना कोटितीर्थ घाट पर हुआ। नर्मदा की ऊंची उठती लहरों के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
बताया गया कि मौजूद लोगों और नाविकों ने दो महिला और एक पुरुष को बचा लिया। लेकिन, एक पुरुष और बच्चा लापता हो गए। बाद में बच्चे का शव नदी से निकाला। गुजरात से श्रद्धालुओं को लेकर आए वाहन चालक सुखाभाई ने बताया कि बच्चे का नाम मुकुल था। श्रद्धालुओं में एक महिला और पुरुष के पुलिस विभाग में होने की बात पता चली। सभी श्रद्धालु भावनगर गुजरात के रहने वाले हैं।

लापता पुरुष की खोज
हादसे के बाद श्रद्धालु बच्चे को लेकर सनावद अस्पताल रवाना हो गए। सूचना मिलते ही मांधाता पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से लापता पुरुष की तलाश की जा रही है। ओंकारेश्वर में होने वाले हादसों को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा अवैध संचालन पर प्रतिबंध और यात्रियों को लाइफ जैकेट पहनने की अनिवार्यता के बावजूद इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

The Kerala Story की एक्ट्रेस अदा शर्मा व निर्देशक सुदीप्तो का एक्सीडेंट