
महिला और पुरुष के शव की शिनाख्त हुई, पुणे के निकले दम्पति
खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बरामद होने के बाद उसके पति का भी बरामद कर लिया गया है। सोमवार को दोनों के शवों की शिनाख्त हो गई।वे नर्मदा परिक्रमा यात्रा के तारतम्य में महाराष्ट्र के पुणे से ओंकारेश्वर आए थे। पति को बचाने के चक्कर में पत्नी भी डूब गई।
खरगोन की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शकुंतला रूहल ने बताया कि महाराष्ट्र के पुणे के धनकवाड़ी इलाके से एक दंपति 6 नवंबर को ओंकारेश्वर आए थे। पति उसकी पत्नी को नर्मदा परिक्रमा की यात्रा के लिये ड्राप करने आया था।
उन्होंने बताया कि खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के कोठावा आश्रम के पास शुक्रवार को नर्मदा नदी में एक महिला का शव बरामद हुआ था। उसकी शिनाख्त नहीं होने पर उसे दफना दिया गया था। उसकी फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित की गई थी।

इसी दौरान रविवार को ओंकारेश्वर के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। सोशल मीडिया के माध्यम से महिला के आज परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने महिला की शिनाख्त 46 वर्षीय सुनंदा म्यादम और पुरुष की शिनाख्त उसके पति प्रवीण के रूप में की।
उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर प्रवीण का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जबकि महिला के शव को मजिस्ट्रेट की परमिशन से बाहर निकाल कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। दोनों पुणे में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की दुकान चलाते थे
उन्होने बताया कि प्रवीण का शव केवल अंडरवियर में मिला है, जबकि सुनंदा साड़ी पहने हुए थी। उन्होने प्रारंभिक जांच के मुताबिक संभावना व्यक्त की है कि प्रवीण नहाने के दौरान डूबने लगा होगा और उसे बचाने के प्रयास में सुनंदा भी डूब गई।





