सीट से चिपके शव, गूंजती चीखें… 10 सेकंड में खत्म हो गया पूरा परिवार

428

सीट से चिपके शव, गूंजती चीखें… 10 सेकंड में खत्म हो गया पूरा परिवार

Barabanki में ट्रक-अर्टिगा की आमने-सामने टक्कर, 8 लोगों की मौत, टक्कर की आवाज से कांप उठा इलाका

Barabanki। सोमवार देर रात देवा-फतेहपुर मार्ग पर हुई एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने भिड़ंत में एक ही परिवार के छह सदस्यों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे धंस गया और वाहन लगभग आधा रह गया। कई शव अपनी सीटों से चिपके मिले। ऐसा भयावह मंजर देखकर लोग सन्न रह गए।

रात 10 बजे गूंजा धमाका, लोग घरों से भागे बाहर

घटना सोमवार रात करीब 10 बजे देवा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर कस्बे के पास हुई। देर रात सड़कों पर सन्नाटा था कि अचानक तेज धमाके जैसी आवाज ने पूरा इलाका हिला दिया। स्थानीय लोग घरों से बाहर निकले तो सड़क पर अर्टिगा कार पूरी तरह मलबे में तब्दील थी। लोहे के टुकड़े बिखरे थे और कार ट्रक के नीचे धंसी हुई थी। कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए ग्रामीणों ने सरिया और रॉड से शीशे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कई की सांसें तब तक थम चुकी थीं।

मौके पर छह की मौत, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि कार में बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल थे जिन्हें ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। पुलिस और राहत दल ने गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला।

WhatsApp Image 2025 11 04 at 14.38.59

पति-पत्नी, दो बेटे समेत आठ की मौत

हादसे में कानपुर निवासी ज्वेलर्स प्रदीप रस्तोगी (60), उनकी पत्नी माधुरी (55), बेटा नितिन (35) और नैमिष (15), चालक श्रीकांत शुक्ला (50) और पारिवारिक परिचित बालाजी मिश्रा (55) की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल इंद्र कुमार (50) और विष्णु (15) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया कि परिवार बिठूर में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर लौट रहा था।

जैसे बम फटा हो:प्रत्यक्षदर्शियों के बयान

स्थानीय निवासी संतोष, राकेश, अमरसिंह ने बताया कि टक्कर के वक्त इतनी जोरदार आवाज हुई जैसे किसी ने बम विस्फोट कर दिया हो। ट्रक इतनी तेज गति से आ रहा था कि कार चालक के पास बचने का कोई मौका नहीं था। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे जा धंसा। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

देवा-फतेहपुर मार्ग पर यह हादसा कोई पहली बार नहीं हुआ। इस मार्ग पर कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन गति नियंत्रण और प्रकाश व्यवस्था को लेकर स्थिति जस की तस बनी हुई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने को कारण माना जा रहा है।

प्रशासन ने जताया शोक

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रशासन ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं। यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि सड़क पर एक पल की लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है। कुछ ही सेकंड में पूरा परिवार खत्म हो गया और पीछे रह गईं सिर्फ यादें और चीखों की गूंज।