Body Donation : 7 लोगों की देहदान करने की मिली मंजूरी, रतलाम सहित जिले के रहवासियों ने लिया देहदान का संकल्प!
काकानी वेलफेयर फाउंडेशन का कार्य सराहनीय : डीन डॉ अनीता मुथा!
Ratlam : शहर में जब से मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हुआ, यहां के स्टुडेंट्स को प्रेक्टिकल करने के लिए देह की आवश्यकता होती है और उस जरूरत को पूरा करने के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं और उनके प्रतिनिधियों की सजगता से सतत् देहदान करने वाले स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। हम बात करें नेत्रदान की, हम बात करें देहदान की, हम बात करें अंगदान की तो इसमें जिले के रहवासियों में उत्सुकता है।
सामाजिक संस्था की हम बात करें तो काकानी वेलफेयर एसोसिएशन, नेत्रम संस्था तथा जय कैला माता सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों द्वारा सतत् प्रयास किया जाता है और अपने कार्य को मानवता को समर्पित किया जाता है।
बीते कल देहदान के प्रति जागृति के लिए काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के गोविन्द काकानी ने रतलाम सहित जिले के देहदान कर्ताओं से संपर्क किया और उनकी स्वीकृति लेकर उनके देहदान के स्विकृती पत्र भरवाए। संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति के सदस्य गोविंद काकानी द्वारा रतलाम शहर में 5 देहदान कर्ताओं से सहमति ली गई एवं जावरा के सहयोगी यश जैन की प्रेरणा से 2 देहदानकर्ता की सहमति प्राप्त की और उनके परिचय-पत्र डीन डॉ अनीता मुथा ने सौंपे।
सभी देहदान कर्ताओं के सहमति पत्र परिजनों की स्वीकृति से मेडिकल कॉलेज एनाटॉमी विभाग अध्यक्ष डॉ जितेंद्र गुप्ता के सहयोग से विभाग के राजेंद्र सिंगरौले को दिया। जहां से उन्हें देहदान परिचय पत्र मेडिकल कॉलेज डीन डॉ अनीता मुथा द्वारा गोविंद काकानी को प्रदान किया गया, जिसे उन्होंने देहदानकर्ता के घर जाकर देहदान जैसे पुनीत कार्य का संकल्प लेने हेतु उनके परिवार का आभार व्यक्त किया।
देहदान के 7 प्रकरण के बारे में गोविंद काकानी ने बताया कि पहला संकल्प पत्र अशोक जैन निवासी सिविक सेंटर सिटी हार्ट अपार्टमेंट, दूसरा अशोक जैन की सुपुत्री श्रीमती संध्या जैन ने पिता अशोक जैन की प्रेरणा से भरा, तीसरा राजेश जैन निवासी बजाज खाना ने भी देहदान का संकल्प लिया, चौथा राजेश जैन की प्रेरणा से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती किरण जैन ने भी देहदान का संकल्प लिया, पांचवा श्रीमती सपना दलवी निवासी मिडटाउन कॉलोनी, छठा गिरिराज उपाध्याय स्टेशन रोड जावरा तथा सातवां संकल्प पत्र पिपलोदा निवासी रमेशचंद्र बाबेल सदर बाजार द्वारा भरा गया।