Body Donation : कामरेड बंसीलाल खरे की पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज को दान की!

473

Body Donation : कामरेड बंसीलाल खरे की पार्थिव देह मेडिकल कॉलेज को दान की!

 

Ratlam : वाल्मीकि समाज के कार्यकर्ता व कम्युनिस्ट पार्टी के कामरेड बंसीलाल खरे (91) का मंगलवार की शाम को निधन हो गया था, उनकी इच्छानुसार और पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज में दान किया गया। मंगलवार की शाम को निधन होने के कुछ समय बाद ही काकानी वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से खरे के नेत्रों का दान भी करवाया गया जहां उनका कार्निया लिया गया।

IMG 20240307 WA0038

बुधवार सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान से अंतिम यात्रा निकाली गई जो मेडिकल कॉलेज पहुंची जहां मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता और डॉक्टर राजेंद्र सिंगरौल को उनके बेटे दीपक, शरद व शैलेंद्र खरे द्वारा पार्थिव शरीर को दान किया गया। शहर के शहरसराय स्थित शहीद चौक पर शव यात्रा को विश्राम देकर पुष्पमाला व पुष्पवर्षा के साथ मध्य प्रदेश अवाक्स ने श्रद्धांजलि दी।

IMG 20240307 WA0037

आदर्श वाल्मीकि पंचायत के पटेल विजय खरे, रामसिंह छपरी, बाबूलाल भाटी, पंडित शिवपाल छपरी, बाबूलाल चावरे, रमेश छपरी, संजय पेमाल, महेंद्र कालोसिया, सत्यनारायण जोशी, मदनलाल मालवीय, बंसीलाल गोसर, कमल भाटी, शिव कल्याण, रामजी कल्याण, शैलेन्द्र खोडे, पप्पू आदिवाल, राजेश मारोट, मनोहर गौहर, अशोक तम्बोली, बच्चूसिंह खोडे, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर लश्करी सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा का संचालन कमल भाटी ने किया।

मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान और देहदान पर डॉक्टरों की टीम ने परिवार को धन्यवाद देते हुए प्रमाणपत्र प्रदान किया।