
Body Donation : वृद्धाश्रम निवासी ओमप्रकाश सोलंकी का निधन, गार्ड ऑफ ऑनर के साथ आज मेडिकल कॉलेज को सौंपी जाएगी देह!
Ratlam : शहर के विरियाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में विगत 7 वर्ष से रह रहें ओमप्रकाश 72 पिता बाबूलाल सोलंकी का स्वास्थ्य खराब होने से उन्हें पिछले 4 दिन पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान सोमवार को उनका निधन हो गया था। उनकी इच्छानुसार मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभागाध्यक्ष की टीम के प्रमुख डॉ ऋषेन्द्र सिंह सिसौदिया की मौजूदगी में उनका नेत्रदान हुआ।
वहीं मंगलवार को यानी आज मध्य प्रदेश शासन की नीति अनुसार गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सम्मानपूर्वक उनकी देह को मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द की जाएगी। बता दें कि ओमप्रकाश सोलंकी ने 17 जुलाई को सार्वजनिक घोषणा करते हुए देहदान पत्र क्रमांक 787 भरा था। यह संकल्प पत्र जिला रोगी कल्याण समिति के सदस्य व समाजसेवी गोविन्द काकानी के सहयोग से शासन की नीति के अनुसार भरा गया था!





