स्वर्गीय रुद्र कुमार कृष्णात्रे की देह मेडिकल कॉलेज को सौंपी!

1387

स्वर्गीय रुद्र कुमार कृष्णात्रे की देह मेडिकल कॉलेज को सौंपी!

Ratlam : शहर की राजस्व कॉलोनी निवासी इंग्लिश के प्रोफेसर रुद्र कुमार कृष्णात्रे (87) का निधन हो जाने पर उनकी स्वेच्छा से देह को मेडिकल कॉलेज को परिवार द्वारा विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु दान की गई। मामले में समाजसेवी गोविंद काकानी ने बताया सोमवार दोपहर 12:20 बजे उनका निधन हो गया था।

WhatsApp Image 2024 03 11 at 11.11.50 PM 1

शिक्षा जगत में सेवा देने वाले शिक्षक रुद्र जी जाते-जाते भी समाज के लिए अपनी शिक्षा को जारी रखते हुए अपना शरीर दान कर गए और उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, एनाटॉमी विभाग प्रभारी डॉ राजेंद्र सिंगरौले, डॉ फातिमा भोपालवाला, डॉक्टर शिव प्रकाश, डॉक्टर पुनीत शर्मा, डॉ अनिल पटेल, डॉ प्रवीण भारती को बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्रवासी, समाजजन एवं परिवार सदस्यों की उपस्थिति में चिकित्सा विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए सौंपा।

बता दें कि अंग्रेजी साहित्य के व्याख्याता कृष्णात्रे इंग्लिश के एक मात्र ऐसे विद्वान थे जिन्होने कई बड़े-बड़े शिक्षकों जज तथा एडवोकेट डॉक्टर तक को शिक्षा दी।

इस दौरान परिवार के करुणेश, सुदेश, मुकेश, करुणा के पिताजी एंजेला, हिमानी, श्रुति, कृति, भक्ति के दादाजी अंकुर, ऋतिक सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।