Bogus ASP: फर्जी ASP शिवानी का पुराना रिकार्ड खंगाल रही पुलिस

384
Fake Police Officer

Bogus ASP: फर्जी ASP शिवानी का पुराना रिकार्ड खंगाल रही पुलिस

 

भोपाल: राजधानी में फर्जी एडिशनल एसपी बनकर टीटीनगर थाने का निरीक्षण करने पहुंची शिवानी चौहान पर जमानती धारा में एफआईआर करने वाली पुलिस उसका अब रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस इंदौर शिवानी की शिवानी ने जो कहानी पुलिस को सुनाई। वो कितनी सच्ची है, इसका पता लगाया जा रहा है। इसके अलावा उसका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड तो सामने नहीं आया है। साथ ही उसने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर किसी के साथ कोई वारदात या जालसाजी तो नहीं की है। पुलिस इसकी भी जांच पड़ताल कर रही है। टीटी नगर थाना प्रभारी सुनील भदौरिया ने बताया कि बैकग्राउंड की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे आगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही है इंदौर निवासी शिवानी के संबंध में अधिक जानकारी जुटाने के लिए एक टीम शिवानी के एमआईजी रोड इंदौर स्थित उसके घर भेजी जाएगी, ताकि सारे तथ्य सामने आ सके।

वहीं, टीटी नगर थाने में पकड़ी गई फर्जी एएसपी पर जमानती धारा में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं कुछ दिन पहले एमपी नगर में पकड़ाए फर्जी सिपाही आनंद सेन को पुलिस ने जेल भेज दिया है। उसके मोबाइल में मिले वीडियो और फोटो में वह कई थाने में वायरलेस सेट पकड़े देखा जा सकता है।