सकलेचा पहुंचे बोहरा बाखल, आमिल साहब से की मुलाकात!

सैयदना साहब का आशीर्वाद आपके साथ है-शेख सैफुद्दीन भाई सादड़ी वाला      

753

सकलेचा पहुंचे बोहरा बाखल, आमिल साहब से की मुलाकात!

Ratlam : कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा जनसंपर्क के दौरान सैफी मोहल्ला, बुरहानी मोहल्ला व कलीमी कालोनी पहुंचे। जनाब अली इलियास भाई साहब नजमी, सैफी मोहल्ला, शेख सैफुद्दीन भाई सादड़ी वाला, बुरहानी मोहल्ला, शेख अली असगर भाई रामपुरा वाला, कलीमी कॉलोनी से मुलाकात की।

IMG 20231114 WA0041

शेख सैफुद्दीन भाई सादड़ी वाला ने कहा कि मैं दुआ करूंगा और सैयदना साहब का आशीर्वाद तो आपके साथ ही हैं। जब आप महापौर थे, जब आप विधायक थे तब भी हमने आपके लिए दुआ की थी। इस दौरान मुहम्मद इब्राहिम भाई होंडा, मुस्तफा भाई रुनीजा वाला, अजीज भाई बुट वाला, डॉ मुस्तफा भाई महू वाला आदि बोहरा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

IMG 20231114 WA0040

*आज इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क* सुबह 10 बजे का वार्ड क्रमांक 11 का जनसंपर्क कार्यक्रम जो मोहन नगर पेट्रोल पंप से शुरू होकर शुभम श्री कॉलोनी आसाराम बापू नगर रिद्धिसिद्धि कॉलोनी होते हुएं डोंगरे नगर पर समापन होगा।

IMG 20231114 WA0042

जनसंपर्क के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शैरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अविजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास, शांतिलाल वर्मा, मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत, अमर सिंह शेखावत, जोएब आरीफ, मुकेश कोठारी, शांतु गवली, डॉ मुस्तफा महू वाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत, सुशील मेहता, कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई,लीम बागवान, वहीद शेरनी, नासिर कुरैशी, सैयद नासिर, अख्तर बाबा आदि कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।