

Boiler Burst : बरेली में बियर फैक्ट्री का बॉयलर फटा, हिस्सा टूटकर 500 मीटर दूर गिरा, कई के घायल होने का अंदेशा!
Bareilly : यहां के इस्माइलपुर गांव में एक बियर फैक्ट्री में बॉयलर फटने से गांव में दहशत फैल गई। बॉयलर फटा तो उसका हिस्सा करीब 500 मीटर दूर खेत में जा गिरा। गांव वालों को वहां जाने से रोक दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। लेकिन, फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड किसी को भी अंदर नहीं जाने दे रहे। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया है। इस हादसे में 5 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिसकी पुष्टि नहीं गई।
बिशारतगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव में बियर फैक्ट्री में बायलर फटने का तेज धमाका हुआ। बॉयलर फटने से लगी आग बुझाने में दमकल की गाड़ियां जुटी हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह विशारतगंज थाना क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री का बॉयलर अचानक फट गया। बॉयलर फटने के बाद तेज धमाका हुआ और आग लग गई। फैक्ट्री में धमाका होने के बाद वहां भगदड़ मच गयी। धमाके से वहां काम कर रहे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस खेत में बॉयलर का हिस्सा गिरा वहां काम कर रहे ग्रामीण भी दहशत में आ गए।
लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में धमाके के वजह से कई लोगों की जान जा सकती है। लेकिन, अभी तक फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मौत को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। लोगों को फैक्ट्री के अंदर जाने से रोका जा रहा है कि जिसे लेकर लोग हंगामा कर रहे है।