बोलेरो-बाइक की टक्करः 2 मजदूरों की मौत, 5 घायल

655
Indore Tops in Road Accidents: सड़क हादसों में इंदौर प्रदेश में अव्वल, भोपाल तीसरे पर

धार। कुक्षी के पास ग्राम अम्बाड़ा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो और बाइक के बीच हुई भिड़ंत के बाद बोलरो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दो मजूदर की दबने से मौत हो गयी है. मृतक प्रेम सिंह (पिता जगन) उम्र 18 वर्ष निवासी बडग्यार व दूसरा अंतिम (पिता भारत) उम्र 25 वर्ष निवासी मोरीपुरा की मौके पर ही मौत हो गई है. वही अन्य घायलों को कुक्षी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया है.

दो की मौत, 5 घायल

बोलरो-बाइक की टक्कर में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि घायलों में से एक की हालत गंभीर होने कारण उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार कुक्षी की ओर आ रहे थे और बोलेरो कुक्षी के मोरी पूरा से मनावर की ओर जा रहा था. गाड़ियों की हाई स्पीड के कारण ये हादसा हुआ. हाई स्पीड के कारण गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई।