Bollywood actor Dharmendra is in role of Sufi saint Sheikh Salim Chishti: सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभाने जा रहे रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र 

743

Bollywood actor Dharmendra is in role of Sufi saint Sheikh Salim Chishti: सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभाने जा रहे रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र 

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभाने जा रहे हैं । 87 साल के अभिनेता धर्मेंद्र ने इससे जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिस पर लोग उन्हें खूब शुभकामनाएं दे रहे हैं। धर्मेंद्र सीरीज ‘ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड’ में नजर आने वाले हैं, जो एक पीरियड ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज में मुगल साम्राज्य से जुड़ी बातों को दिखाया जाएगा। इसी सीरीज में धर्मेंद्र सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभाने जा रहे हैं। धर्मेंद्र ने अपने किरदार से जुड़े लुक को भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लाल रंग की सूफी संत की ड्रेस पहनी हुई है, इस लुक में धर्मेन्द्र को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है।

Sikri Live: इश्क-ए-हकीकी का दर शेख सलीम चिश्ती की दरगाह - know about salim chisti dargah importance in mugal history

अपने लुक को शेयर करते हुए अभिनेता धमेंद्र ने लिखा है कि ‘फ्रेंड्स मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती का किरदार निभा रहा हूं, जोकि एक सूफी संत थे। मेरा छोटा बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार है। आप सब की शुभकामनाएं चाहिए’। सोशल मीडिया पर लोग धर्मेंद्र को अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि शेख सलीम चिश्ती एक सूफी संत थे, उन्होंने अकबर और उनके बेटे को सलीम को ये आशीर्वाद दिया था कि उन्हें जहांगीर के नाम से ख्याति मिलेगी। अकबर ने फतेहपुर सीकरी में शेख सलीम चिश्ती के सम्मान में मकबरा भी बनवाया।