सड़क हादसे में बॉलीवुड की एक्ट्रेस की बेटी घायल

1228

बॉलीवुड की हिट फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रंभा का कार एक्सीडेंट हो गया। वो अपने बच्चों को स्कूल से पिक करके लौट रही थीं, तभी चौराहे पर दूसरी कार ने उनकी गाड़ी को बुरी तरह टक्कर मार दी। उनकी बेटी अभी भी हॉस्पिटल में एडमिट है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

 

जुड़वा’, ‘घरवाली बाहरवाली’ ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस  रंभा ने हादसे (Road Accident) की जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर क्षतिग्रस्त हुए वाहन का फोटो शेयर किया है। रंभा ने बताया कि- बच्चों को स्कूल से पिक करते हुए हमारी कार की एक दूसरी कार से टक्कर हो गई। मेरे साथ बच्चे और नैनी कार में थे। हम सभी सुरक्षित हैं। हमें हल्की चोटें आई हैं। लेकिन मेरी नन्ही साशा अभी भी हॉस्पिटल में है। प्लीज हमारे लिए दुआ करें। आपकी दुआएं बहुत मायने रखती हैं।

download 4

download 5

 

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम (@rambhaindran_) पर कार की तस्वीरें शेयर करने के साथ हॉस्पिटल के रूम से अपनी बेटी की फोटो भी फैंस के साथ साझा की है। रंभा की बेटी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है। डॉक्टर्स उनका इलाज कर रहे हैं। रंभा ने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वो उनके लिए प्रार्थना करें।

इस घटना (Rambha Car Accident News) के बाद उनके फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं और सभी उनकी बेटी के जल्द स्वस्थय होने की कामना कर रहे हैं। फैंस के अलावा कई सेलेब्स भी उनके पोस्ट पर कमेंट करके उनका हाल पूछ रहे हैं। वहीं, कई लोग इस मुश्किल समय में रंभा को स्ट्राॉन्ग रहने की भी सलाह दे रहे हैं। रंभा की पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

रंभा भले ही अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन एक समय में बॉलीवुड में उनका बड़ा नाम था। वो कई बड़ी फिल्मों काम कर चुकी हैं। रंभा सलमान खान (Salman Khan) के साथ जुड़वा फिल्म में नजर आई थीं। उन्हें इस फिल्म से खास पहचान मिली थी। जुड़वा के अलावा रंभा ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हिंदी सिनेमा के अलावा रंभा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।