Bollywood News : मनोज तिवारी ने लगाए रवि किशन पर इल्जाम, पत्नी संग फोटो शेयर फंसे आशीष विद्यार्थी

1324

मनोरंजन जगत में आए दिन कोई ना कोई खबर चर्चा का विषय बनी रहती हैं। एक बार फिर से हम हाजिर हैं बॉलीवुड की हर छोटी-मोटी खबर के साथ। अगर आप भी अपने आपको इस दुनिया का हिस्सा बनाना चाहते हैं तो जुड़े रहिए हमारे इस खास लाइव के साथ।मनोज तिवारी से जब फिल्म के अश्लील नाम रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इसका जवाब रवि किशन जी से मांगना। मैं कुछ बोलूंगा तो बवाल हो जाएगा।

राजनीति में छाया भोजपुरी का यह सुपर स्टार पढ़िए- एक्टर से सांसद बनने की स्टोरी - Know about Bhojpuri film star Manoj Tiwari who played important role in politics of delhi

आशीष विद्यार्थी ने शेयर की फोटो

Ashish Vidyarthi trolled for shares photo with second wife Rupali Barua : दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ के साथ तस्वीर शेयर करने पर ट्रोल हुए आशीष विद्यार्थी

अशीष विद्यार्थी और उनकी पत्नी रुपाली बरुआ ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेम फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आशीष विद्यार्थी अपनी पत्नी रुपाली बरुआ के साथ सेल्फी ले रहे हैं और दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस कपल ने अपनी तस्वीर के साथ लोकेशन इंडोनेशिया के बाली की दी है। आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘एक-दूसरे के साथ जगमगाते हुए।’