इट में बम की खबर, जामनगर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग मॉस्को से गोवा जा रहे विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। दरअसल, गोवा एटीसी के पास एक मेल आया, जिसमें विमान में बम होने की सूचना दी गई। इसके बाद तत्काल फ्लाइट की जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।विमान में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया था, उसी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई है.मॉस्को से गोवा जा रहे विमान की जामनगर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. विमान में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया था, उसी वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिग हुई है. बताया जा रहा है कि एटीसी को एक बम वाला मेल मिला था, उस मेल से सभी हाई अलर्ट में आ गए और तुरंत पायलट को सूचित किया गया.गुजरात पुलिस और फायर ब्रिगेड भी एयरपोर्ट पर मौजूद है। AZUR की इस फ्लाइट में 236 यात्री सवार थे। इन्हें विमान से उतार लिया गया है।
Home मीडियावाला ख़ास