Bomb Attack on Convoy : कांथी के भाजपा उम्मीदवार के काफिले पर बम से हमला! 

पहले सौमेंदु अधिकारी इसी सीट से TMC से दो बार सांसद रहे 

583

Bomb Attack on Convoy : कांथी के भाजपा उम्मीदवार के काफिले पर बम से हमला! 

Kanthi : पश्चिम बंगाल के कांथी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सौमेंदु अधिकारी के काफिले पर बम से हमले की खबर है। बताया जाता है कि भाजपा प्रत्याशी सौमेन्दु अधिकारी के जुलूस और कार को निशाना बनाकर उपद्रवियों ने सड़क पर बम फेंके। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।

यह हमला अर्गोवाल इलाके के काली बाजार के पास हुआ है। जिस वक्त उपद्रवियों ने बम फेंका उस वक्त भाजपा प्रत्याशी सौमेन्दु अधिकारी का जुलूस रास्ते से गुजर रहा था। सौमेन्दु अधिकारी तमलुक लोकसभा सीट से दो बार टीएमसी के सांसद रह चुके हैं। 2021 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने अपने भाई शुभेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद खुद को तृणमूल से दूर कर लिया था। सौमेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी हैं, वह लगातार तीन बार से सांसद हैं।

कांथी सीट से लोकसभा अधिकारी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है और इस सीट पर मेशा अधिकारी परिवार का वर्चस्व रहा है। इस सीट से तीन बार से शिशिर अधिकारी तृणमूल कांग्रेस से सांसद हैं।