ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना, स्टेशन कराया गया खाली, पुलिस सर्चिंग जारी

851

परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट 

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कॉल ने पूरे पुलिस प्रशासन सहित रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मचा दिया है। डायल 100 पर कॉल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने बम की खबर दी थी। अज्ञात व्यक्ति ने डायल 100 पर कॉल करके बताया था कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बम रखा है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन से लेकर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस में हड़कंप मच गया।

आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। खुद पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के नेतृत्व में दोनों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सीएसपी के साथ ही पड़ाव थाना, जीआरपी थाना, आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंच गए। एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।

वहीं बम निरोधक दस्ते को भी बुलवाया गया। लगभग डेढ़ घंटे की तलाशी में भी फिलहाल पुलिस को कुछ नहीं मिल सका है।

प्लेटफार्म नंबर एक की तलाशी लेने पर पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली हालांकि एहतियात के तौर पर पुलिस अन्य प्लेटफार्म की तलाश भी कर रही है। पुलिस की सर्चिंग अभी भी की जा रही है।

पड़ाव थाना प्रभारी के अनुसार सूचना मिलते ही वह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे और सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर 1 से यात्रियों को बाहर निकाला और गेट को बंद कर यात्रियों को प्रवेश करने से भी रोका गया और फिर तलाशी अभियान प्रारंभ किया गया। लेकिन अभी तक पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा।

अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में लगी हुई है जिसने डायल 100 पर कॉल करके सूचना दी थी।

देखिये वीडियो: क्या कह रही हैं, सुधा श्रीवास्तव (डीएसपी, जीआरपी ग्वालियर)-

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, विवेक अष्ठाना (पड़ाव, थाना प्रभारी)-