Threat to Ambani : अंबानी परिवार और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी!

आज दोपहर अस्पताल में आया धमकाने वाला फोन

1139

Mumbai : आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शहर के एक अस्पताल को से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मुंबई पुलिस के बयान के मुताबिक मामला सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (Sir HN Foundation Hospital) से जुड़ा है। हॉस्पिटल के लैंडलाइन पर अचानक फोन बजा। फोन करने वाले ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी भी दी।

पुलिस के मुताबिक फोन अज्ञात नंबर से आया था। फोन करने वाले ने अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों का नाम लेकर ये धमकी दी। सूत्रों ने बताया कि कॉलर ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को भी जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने कहा है कि घटना में अपराध डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Image 2022 10 05 at 9.08.37 PM

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रवक्ता के अनुसार, बुधवार को दो बार धमकी वाला कॉल आया। पहला कॉल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर आया और दूसरा कॉल शाम 5 बजकर 4 मिनट पर आया। ये कॉल एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के कॉल सेंटर में आए। कॉल करने वाले ने अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया, फोन करने वाले ने अंबानी परिवार के कुछ सदस्यों के नाम पर भी धमकी दी है।

इससे पहले भी रिलायंस फाउंडेशन के इस अस्पताल के लैंड लाइन पर कॉल आया था। फोन करने वाले ने अंबानी परिवार को धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

होटल लीला को उड़ाने की धमकी
अगस्त में मुंबई के नामी ललित होटल को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई थी। इस मामले में 5 करोड़ की मांग करने के मामले ने पुलिस ने दो संदिग्धों को भी हिरासत में लिया था इस मामले में होटल प्रशासन से कॉल के जरिए 5 करोड़ रुपए मांगे गए थे। बाद में 3 करोड़ की मांग गई थी। फोन पर एक शख्स ने धमकी दी थी कि ब्लास्ट न हो इसके लिए होटल प्रशासन उसे 5 करोड़ देने होंगे।