दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

1130

दिल्ली के एक स्कूल में बम होने के संबंध में सूचना मिली है. दिल्ली के दक्षिण जिले के इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. इसके बाद वहां बम निरोधक दस्ता को भेज दिया गया. हालांकि इसे लेकर पुलिस अभी जांच और पुष्टि करने में जुट गई है.

इस मामले को लेकर दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ने कहा कि इस ईमेल की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले की साइबर टीम इस मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को ऐसा लगा कि किसी शरारती ने ऐसा किया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस छानबीन में जुट गई. दक्षिण दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली है. पुलिस के अनुसार अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और इसके साथ ही स्कूल को जो ईमेल प्राप्त हुआ है उसकी पुष्टि की जा रही है.

बता दें कि पिछले महीने दिल्ली और फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसके बाद पूरा पुलिस-प्रशासन महकमा हिल गया था. इस धमकी के बाद दोनों रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने बताया था कि दिल्ली कंट्रोल रूम में सुरेश नामक व्यक्ति ने फोन कर दिल्ली और फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के 6 ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी जिसके बाद लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई थी. आरएसएस के जिस ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी उनमें त्तर प्रदेश के दो और कर्नाटक के चार ऑफिस शामिल हैं. यह धमकी हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषाओं में दी गई थी