Book Release: कला, संस्कृति, साहित्य और वैश्विक संवाद ही मनुष्य की ताकत- श्री चौबे

377
उजली सुबह की आस में पुस्तक का विमोचन

Book Release: कला, संस्कृति, साहित्य और वैश्विक संवाद ही मनुष्य की ताकत- श्री चौबे

Ratlam : कला, संस्कृति, साहित्य और वैश्विक संवाद ही मनुष्य की रक्षा कर सकता हैं पूरी दुनिया में इस वक्त यह बात महसूस की जा रही हैं कि हमारी कलाएं ही संवेदनशीलता को जीवित रखती हैं। विश्व की बदलती राजनीतिक और आर्थिक स्थितियों के बीच साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका उभर कर सामने आ रही हैं। उजली सुबह की आज सभी दूर महसूस की जा रही है। उक्त विचार सुप्रसिद्ध कवि, कथाकार एवं रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति संतोष चौबे ने समकालीन कविता के महत्वपूर्ण कवि, अनुवादक प्रोफेसर रतन चौहान के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केन्द्रित पुस्तक ‘उजली सुबह की आस में’ का विमोचन करते हुए व्यक्त किए।

‌ श्री चौबे ने कहा कि इस पुस्तक का संपादन युवा रचनाकार आशीष दशोत्तर ने कर शहर की साहित्यिक परंपरा में नया अध्याय जोड़ा हैं। उन्होंने कहा कि एक रचनाकार कभी समाज विमुख नहीं होता। वह समाज के सापेक्ष अपनी रचनाशीलता को आयाम प्रदान करता हैं। रतन चौहान पर केंद्रित यह पुस्तक इस रचनाशीलता की एक कड़ी है। प्रोफेसर रतन चौहान ने अपने वक्तव्य में कहा कि कवि का अंतर्विरोध उसे रचना प्रक्रिया से विमुख नहीं होने देता बल्कि सही दृष्टि प्रदान करता है । उसके सामने कई रास्ते होते हैं मगर उसे ख़ुद ही तय करना होता है कि किस रास्ते पर चलना है। हर दौर में रचनाकार के समक्ष ऐसी विषम परिस्थितियों मौजूद रही हैं लेकिन हर दौर में रचनाकार ने यह साबित किया है कि जनसापेक्ष रचना प्रक्रिया ही प्रभावी और सार्थक होती है।

collage 10 2 e1760291463784

वनमाली सृजन केन्द्र की राष्ट्रीय संयोजक ज्योति रघुवंशी ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2026 के लिए विष्णु खरे फैलोशिप प्रोफेसर रतन चौहान को देने की घोषणा की गई है। वरिष्ठ रंगकर्मी कैलाश व्यास ने पुस्तक का एक अंश पढ़ते हुए चौहान साहब के रचनात्मक अवदान पर प्रकाश डाला और प्रकृति तथा मनुष्य के अंतर्संबंधों को विस्तार से उल्लेखित किया। युसूफ जावेदी ने कहा कि प्रोफेसर रतन चौहान का रतलाम ऋणी हैं। वे यहां के साहित्य जगत के लिए एक विश्वास की तरह हैं। नई पीढ़ी के साथ कदम मिलाकर आज भी चल रहें हैं। वे हमारी ताकत हैं। पुस्तक के लेखक एवं संपादक आशीष दशोत्तर ने कहा कि रतलाम शहर के साहित्य जगत के लिए इस अनूठी कृति में प्रोफेसर चौहान के जीवन और रचनात्मकता के विभिन्न आयामों का समावेश किया गया है। यह पुस्तक चौहान साहब के पूरे जीवन का सार है। इस पुस्तक में देश के सौ से अधिक प्रख्यात रचनाकारों का मूल्यांकन भी समाहित है। इस अवसर पर पुस्तक यात्रा के तहत पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।

इनकी रहीं मौजूदगी!
अतिथियों का स्वागत जनवादी लेखक संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह राठौर, जन-नाट्य मंच के कीर्ति शर्मा, वनमाली सृजन केंद्र अध्यक्ष आशीष दशोत्तर, युगबोध अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, शायर सिद्दीक रतलामी, कैलाश व्यास, डॉ.मनोहर जैन, ललित चौरडिया, विनोद झालानी, मांगीलाल नगावत, ललित भाटी, डॉ सुलोचना शर्मा ने किया।

आयोजन में वरिष्ठ साहित्यकार श्याम माहेश्वरी, श्रेणिक बाफना, प्रण्येश जैन, महावीर वर्मा, विष्णु बैरागी, विक्रांत भट्ट, रंगकर्मी ओमप्रकाश मिश्र, पत्रकार सुरेन्द्र छाजेड़, नरेंद्र सिंह पंवार, नरेंद्र सिंह डोडिया, आईएल पुरोहित, मदन यादव, शोभना तिवारी, प्रवीण दवेसर, योगिता राजपुरोहित, आशा उपाध्याय, पूजा चोपड़ा, सुभाष यादव, दिनेश जैन, सतीश जोशी, राजेश रावल, मुकेश सोनी सहित सुधिजन मौजूद थे। संचालन रंगकर्मी युसूफ जावेदी ने तथा आभार सचिव सिद्धीक रतलामी ने माना!

Evening of Music : एक शाम किशोर दा के नाम से महका नवश्रृंगारित गुलाब चक्कर!