परवेज़ की क़िताब का विमोचन 24 को

915

ग्वालियर। मप्र पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और परवेज़ खान की क़िताब ‘यूरोप और खाड़ी के देश’ का विमोचन रविवार 24 अक्टूबर रात 8 बजे होटल तानसेन में होगा। क़िताब ‘दख़ल प्रकाशन’ से प्रकाशित हुई है।

 

आयोजन में मुख्य अतिथि मप्र के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा होंगे और अध्यक्षता प्रो एस के द्विवेदी करेंगे।

विशिष्ट अतिथि इतिहासविद और लेखक अशोक कुमार पांडेय और वरिष्ठ पत्रकार डॉ.राकेश पाठक होंगे।

परवेज़ ने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन और विदेश मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति के तहत विभिन्न देशों में महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वाह किया है।

247125795 2660590240909801 7200120696872663816 n

राष्ट्रपति के पुलिस पदक से सम्मानित परवेज़ खान ने इस अवधि में अनेक देशों के जनजीवन, सभ्यता,संस्कृति को क़रीब से देखा और जाना। इसी तज़ुर्बे को परवेज़ ने यात्रा वृत्तांत के रूप में इस क़िताब में दर्ज़ किया है।
क़िताब की भूमिका डॉ राकेश पाठक ने लिखी है।