Box Office Collection : ‘विक्रम’ के आगे ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का जादू नहीं चला

अक्षय कुमार की फिल्म से ज्यादा बेहतर 'मेजर' का कलेक्शन रहा

931

Mumbai : सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हुई तीन फिल्मों (विक्रम, सम्राट पृथ्वीराज और मेजर) में सबसे बुरी गत अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की हुई।

कमल हासन की ‘विक्रम’ ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तीनों फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया। आदिवी शेष की ‘मेजर’ भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है।

Box Office Collection : 'विक्रम' के आगे 'सम्राट पृथ्वीराज' का जादू नहीं चला

बॉक्स ऑफिस पर ‘विक्रम’ से दोनों फिल्में पिछड़ गई। ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बड़े बजट की फिल्म है, इसलिए उसका नुकसान भी बड़ा है। इस फिल्म का विदेश कलेक्शन भी बहुत ख़राब रहा।

कमल हासन की ‘विक्रम’ को देश के साथ विदेश में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ फिल्म की कमाई भी अच्छी हो रही है। दो दिन के अंदर विक्रम ने देश में 60.75 करोड़ की कमाई की है।

तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने देशभर में सभी भाषाओं में 31 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म ने देश भर में अब तक 91.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली।

अदिवी शेष की फिल्म ‘मेजर’ कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर चल रही है।

शुरुआती दो दिनों में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 14.30 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं तीसरे दिन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से इस फिल्म ने देशभर में करीब 7 करोड़ रुपए कमाए।

ऐसे में देश भर में इस फिल्म का कुल कलेक्शन 21.30 करोड़ रुपए हुआ है।

Box Office Collection : 'विक्रम' के आगे 'सम्राट पृथ्वीराज' का जादू नहीं चला

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी खराब प्रदर्शन कर रही है। ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। शुरुआती दो दिनों में इस फिल्म ने देशभर में मात्र 23.30 करोड़ की कमाई की।

वहीं शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तीसरे दिन इस फिल्म ने सभी भाषाओं में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 16.20 करोड़ रुपए की कमाई की। इस हिसाब से अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 39.50 करोड़ ही हो पाया है।

उधर, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ दर्शकों के दिलों में अपना जादू दिखाने में सफल रही।

17वें दिन इस फिल्म ने देशभर में 5.50 करोड़ की कमाई की है। कुल मिलाकर अब तक इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 154.61 करोड़ की कमाई कर ली।