Brahmastra: ब्रह्मास्त्र को फर्स्ट डे मिलेगी बंपर ओपनिंग, 30 करोड़ से खुलेगा खाता?

791

Brahmastra: ब्रह्मास्त्र को फर्स्ट डे मिलेगी बंपर ओपनिंग, 30 करोड़ से खुलेगा खाता?

Brahmastra: ब्रह्मास्त्र से उम्मीद है. एडवांस बुकिंग के आंकड़े कहते हैं कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म बड़ी हिट साबित होने वाली है. यहां तक कि फिल्म ओपनिंग डे पर 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है.

ओपनिंग डे पर कैसा रहेगा कलेक्शन?
अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र को बनने में लगभग 9 साल का समय लगा. इस फिल्म पर उन्होंने काफी मेहनत की है. फिर चाहें बात कहानी की हो या फिल्म में इस्तेमाल होने वाले VFX की. आलिया भट्ट और रणबीर की जोड़ी इस फिल्म के जरिये पहली बार बड़े पर्दे पर कमाल दिखाने को तैयार है. हांलाकि, फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड भी चल रहा है. पर लगता है कि बायकॉट ट्रेंड से फिल्म के बिजनेस पर असर नहीं पड़ने वाला है.

Brahmastra:

रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे के लिये अब तक ब्रह्मास्त्र की 2 लाख से अधिक टिकट बेची जा चुकी हैं. वहीं पहले वीकेंड के लिये 3 लाख टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. एडवांस बुकिंग के आंकड़े कहते हैं कि आलिया और रणबीर की फिल्म पहले दिन 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है. ब्रह्मास्त्र हिंदी सिनेमा के लिये एक बूस्टर साबित हो सकती है, जो दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ-साथ खूब कमाई भी करने वाली है. खुशी की बात ये है कि ब्रह्मास्त्र मेट्रो सिटी और छोटे शहरों दोनों में ही अच्छी कमाई करने वाली है.

ट्रेलर और म्यूजिक रहा हिट
ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर और गानों दोनों को ही दर्शकों का खूब प्यार मिला है. वो बात और है कि इन दिनों फिल्म और इसकी स्टारकास्ट को यूजर्स के हेट कमेंट्स का सामना करना पड़ा रहा है. पर तमाम विरोध और कंट्रोवर्सी के बावजूद फिल्म ने एडवांस बुकिंग से बेहतरीन कलेक्शन कर लिया है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो फिल्म वीकेंड पर ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर लेगी.

कहा जा रहा है कि पोस्ट पैंडेमिक के बाद ब्रह्मास्त्र बेस्ट एडवांस बुकिंग फिल्म बन गई है. अब जिस फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी शानदार रही है, तो सोचिये फिल्म पहले हफ्ते कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, नागार्जुन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा शाहरुख खान का कैमियो है.

फिल्म रिलीज हो चुकी है