ब्राहमण समाज ने ‘सर्व’ शब्द को किया विलोपित, चलेगा साफ थाली अभियान…

1036

ब्राहमण समाज ने ‘सर्व’ शब्द को किया विलोपित, चलेगा साफ थाली अभियान

Khargone: खरगोन ब्राहमण समाज ने परशुराम जन्मोत्सव के राज्य स्तरीय आयोजन और परिचय सम्मेलन के लिए ब्राहम्ण समाज की एकता में पृथकता दर्शाने वाला शब्द ‘सर्व’ शब्द विलोपित करते हुए ब्राहम्ण समाज खरगोन का गठन किया है। 22 अप्रैल शनिवार को परशुराम जयन्ती समारोह और परिचय सम्मेलन नैमिष्यारण्य आयोजित किया है।

कार्यक्रम के संयोजक खरगोन विधायक रवि जोशी ने बताया की अयोजन के 10 हजार से अधिक निमंत्रण पत्र वितरित किए जा चुके है। करीब 50 हजार से अधिक लोग पहली बार होने जा रहे ब्राह्मणों के कुंभ में परशुराम जंयति पर शामिल होगे।
ब्राहमण  समाज के आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ मधुसुदन बारचे, प्रभारी डॉ विराज भालके, कुबेर जोशी, समाज सेवी रत्नदीप मोयदे, शिव तिवारी, जितेन्द्र जोशी संजय शर्मा, पवन बिल्लौरे, दीप जोशी, राकेश राणा, भानू परसाई, प्रफुल्ल डोगरे सहित समाज जन ने आयोजन को सफल बनाने की ब्राहम्ण समुदाय के लोगो से की है।

*चलेगा साफ थाली अभियान*
आयोजन को लेकर समाज की महिलाओं में बहुत उत्साह बना हुआ है। आयोजन समिति की श्रीमती स्वधा पंडित, अंतरा बारचे ने सुधा मोयदे, पूर्णिमा जोशी ने बताया की वृहद स्तर पर होने जा रहे इस आयोजन के नाश्ते एवं भोजन के दौरान साफ थाली अभियान भी चलाया  जाऐगा। अभियान के तहत पंडाल में महिला ईकाई की सदस्या प्रत्येक मेहमान से आग्रह करेंगी की प्लेट पत्तल में  थोेेेड़ी सी भी जुठन नहीं छोड़े।

पर्यावरणवीद डॉ पुष्पा पटेल ने बताया की महिलाओ व्दारा सभी से लगातार निवेदन किया जा रहा है कि अपने झोले अथवा बैग मे स्टील का एक गिलास भी साथ रखे। जिससे डिस्पोजल का उपयोग कम से कम किया जा सके। विप्र मंगल संपादक राकेश राणा ने बताया की पुस्तक के वितरण को लेकर गठित समिति वितरण व्यवस्था का आसान बनानेे के लिए प्रयासरत है, विमोचन के तुरंत बाद सभी के हाथों में परिचय पुस्तक पहुंचे।