Brand Ambassador : शैफाली वर्मा (सोनी) हरियाणा राज्य महिला आयोग की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त!

264

Brand Ambassador : शैफाली वर्मा (सोनी) हरियाणा राज्य महिला आयोग की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त!

 

Chandigarh : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप हीरो शैफाली वर्मा (सोनी) हरियाणा राज्य महिला आयोग का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। शैफाली ने ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के फायनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 रन बनाए थे और 2 विकेट भी लिए थे!

IMG 20251116 WA0025

शैफाली वर्मा का (जन्म 28 जनवरी 2004 मे हरियाणा) में एक स्वर्णकार परिवार में हुआ था। लेकिन इनका पुस्तैनी गांव राजस्थान के अलवर (खैरथल) जिले की मुंडावर तहसील का जालावास गांव है। वहां से इनके परदादा जी के निधन हो जाने के बाद इनकी परदादी अपने गांव रोहतक हरियाणा में आ गई उसके बाद वहां शैफाली के दादा का जन्म हुआ और इसी तरह समय निकलता गया और शैफाली का जन्म भी हुआ और धीरे-धीरे शैफाली का लगाव क्रिकेट की तरफ हुआ और आखिरकार शैफाली और उसके परिवार सालों का सपना पूरा हुआ की शैफाली भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल हुई।

IMG 20251116 WA0026

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर हैं। शैफाली वर्मा ने सचिन तेंदुलकर के 30 साल पुराने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो सचिन ने 16 साल की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने के साथ अपने नाम किया था। 15 साल की उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने के साथ ही यह शैफाली वर्मा सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गईं!