Brown Sugar : ब्राऊन शुगर की तस्करी करते 2 आरोपी पकड़े गए,55 ग्राम ब्राउन शुगर, मोटरसाइकिल तथा 2 मोबाइल जप्त!!

आरोपियों से 55 ग्राम ब्राउन शुगर, मोटरसाइकिल तथा 2 मोबाइल जप्त!

647

Brown Sugar : ब्राऊन शुगर की तस्करी करते 2 आरोपी पकड़े गए,55 ग्राम ब्राउन शुगर, मोटरसाइकिल तथा 2 मोबाइल जप्त!!

Ratlam : मुखबिर से मिली सुचना पर निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नामली-पंचेड़ रोड़ से बदनावर की तरफ जा रहें 2 युवकों को रोककर तलाशी ली तो युवकों से 55 ग्राम स्मेक मिलने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी मलिक (30) पिता आजाद खान निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार एवम शहबाज उर्फ साबाज (24) पिता इब्राहिम खान निवासी ग्राम ढोलाना थाना बदनावर जिला धार हैं, जिनसे पुलिस ने 1 मोटरसाइकिल MP11 ZD 9229 तथा 55 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 75 हजार रुपए हैं तथा 2 मोबाइल 11 हजार रुपए के जप्त किए।

पुछताछ में आरोपीयों ने स्मेक राजस्थान के देवल्दी ग्राम से मामू नाम के व्यक्ति निवासी लाना कबूला इस पर पुलिस ने थाना नामली पर अपराध क्रमांक 255/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उपनिरीक्षक सचिन डावर, रविन्द्र कुमार मालवीय, संतोष अग्निहोत्री, राहुल जाट, शैलेष ठकराल, शिवराम मोर्य, मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, गोपाल, शांतिलाल, अविनाश, कुनाल की भूमिका रहीं।

*क्या कहते हैं अधिकारी* 

आरोपियों को न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लेकर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में पुछताछ की जाएगी।

 

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा!