Breach of Security : सलकनपुर मंदिर में 10 लाख की चोरी, पांच पुलिसवाले सस्पेंड

चोरों ने सोना-चांदी को हाथ नहीं लगाया, सिर्फ नकदी उड़ाई

1605

Breach of Security : सलकनपुर मंदिर में 10 लाख की चोरी, पांच पुलिसवाले सस्पेंड

Sehore : जिले के सलकनपुर स्थित प्रसिद्ध मां विजयासन देवी मंदिर में कड़ी सुरक्षा के बीच चोरों ने हाथ साफ़ किया। CCTV की निगरानी के बावजूद बदमाशों ने स्ट्रॉन्ग रूम का ताला तोड़ा और नोटों से भरी 6 बोरियां ले गए। लेकिन, दो बोरियां मंदिर परिसर में मिल गईं। अनुमान है कि चोर करीब 10 लाख रुपए का माल ले गए। बदमाशों ने चोरी के बाद माता के सामने शीश भी नवाया।

मंदिर सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरतने पर सीहोर एसपी ने 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। सीहोर एसपी ने 18 वी वाहिनी ई कंपनी विशेष सशस्त्र बल के पुलिसकर्मी में प्रधान आरक्षक लाल सिंह सहित 4 आरक्षक आलोक सिंह भदोरिया, गौरव गुर्जर, श्याम सिंह मरकाम और पुष्पराज शर्मा को सस्पेंड कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, चोरी की वारदात सोमवार रात करीब 2 बजे हुई, जिसका पता सुबह 4 बजे उस समय चला, जब मंदिर के पुजारी मंदिर में पहुंचे। पुजारी को स्ट्रांग रूम का ताला टूटा दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना मंदिर समिति के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, सचिव आरके दुबे को दी। मंदिर समिति ने करीब 10 लाख रुपए की चोरी की बात कही है। उनका कहना है कि स्ट्रांग रूम में सोना-चांदी समेत अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। उनका कहना है कि चोर इसे छोड़ गए हैं।

इसके बाद पुलिस के बड़े अधिकारियों डॉग स्क्वायड के साथ मंदिर पहुंचे। पुलिस टीम बनाकर चारों तरफ चोरों की धरपकड़ के लिए टीमों को लगाया गया है। एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर सहित रेहटी, बुदनी, नसरुल्लागंज के थाना प्रभारी और पुलिस टीम चोरी का पता लगाने में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में दो नकाबपोश चोर दिखाई दे रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि जब मंदिर में 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा जवान तैनात रहते हैं, मंदिर के चारों तरफ CCTV कैमरे लगे हुए हैं तो फिर चोर अपने मंसूबों में कामयाब कैसे हो गए?

ऐसे हुई चोरी की घटना
पुलिस के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2 बजे दो नकाबपोश चोर मंदिर के पीछे भक्तों के लिए बनी रैलिंग को कूदकर गैलरी में पहुंचे। फिर वीआई गेट का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर घुसे। उन्होंने एक रॉड से स्ट्रांग रूम का ताला तोड़ा और भीतर दाखिल हुए। यहां से नोटों से भरी 6 बोरी लेकर बाहर निकले। बाहर निकलने के लिए देवी दर्शन के लिए प्रवेश करने वाला रास्ता चुना। वहां पर भी ताला था, ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन जब ताला नहीं टूटा तो उन्होंने नोटों से भरी एक बोरी को वहीं पर छोड़ दिया।

शेष बोरी लेकर वे दूसरे रास्ते से बाहर निकले। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि चोरों ने माता रानी के सामने शीश भी झुकाया। हालांकि इस दौरान उनके पैरों में जूते दिखाई दे रहे हैं। नकाबपोश यहां से जंगल के रास्ते निकले और पगडंडी से होते हुए ओझल हो गए। यह रास्ता रोप-वे के पीछे से निकलता है। चोरों ने यहां पर भी एक नोटों से भरी बोरी को छोड़ दी।

सलकनपुर मंदिर में मां बिजासन देवी के पास बने स्ट्रांग रूम में बड़ी संख्या में नकदी रखी हुई है। इसके अलावा यहां पर सोना-चांदी के जेबर भी बड़ी संख्या में रखे हुए हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि सोना-चांदी के जेवरों को गलाने का कार्य भी यहां पर चल रहा था। इनसे ईंट बनाकर रखी जा रही थी। इसके अलावा अन्य कीमती सामान भी स्ट्रांग रूम में रखा हुआ था। नकाबपोश चोरों ने नकदी से भरी बोरियां ही उठाई और सोना-चांदी सब सुरक्षित रखा हुआ है।