ब्रेकिंग: हथियारों की बड़ी खेप जब्त, बदमाश कार छोड़कर फरार!

1218
Khargone- Big Decision By Administration

ब्रेकिंग: हथियारों की बड़ी खेप जब्त, बदमाश कार छोड़कर फरार!

Indore : अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद, इंदौर पुलिस की ने की बड़ी कार्यवाही। क्राइम ब्रांच ने 40 पिस्टल, 36 मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस जब्त किए। जब्त पिस्टलें अत्याधुनिक तरीके से बनाई गई हैं। ये एक बार में 30 राउंड तक फायर कर सकती है।

निमाड़ के सिगलीगरो ने आर्डर पर इन हथियारों को तैयार किया था। बदमाश बड़वानी से हथियारों की खेप लेकर आगरा की तरफ भाग रहे थे। पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी की तो पुलिस की टीम को टक्कर मारकर बदमाश जंगलों में बदमाश हुए। पुलिस ने हरियाणा के दर्ज नम्बर की एक कार बरामद की है। वाहन नम्बर के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी!