Breaking:Income Tax Raid: जमीन कारोबारियों और ज्वेलर्स के यहां IT के छापे!

1455
Khargone- Big Decision By Administration

Update Breaking:Income Tax Raid: जमीन कारोबारियों और ज्वेलर्स के यहां IT के छापे!

 

Indore : शहर में आयकर विभाग व ईडी की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत में टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे मारे। विभाग ने सुबह आठ बजे से शहर के तमाम ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। टीनू संघवी का जवाहर मार्ग पर संघवी कंस्ट्रक्शन का आफिस है। टीनू संघवी के अलावा सुमित मंत्री और एचडी वायर्स के ठिकानों पर भी आईटी विभाग का छापा पड़ा है। इसके अलावा रजत ज्वैलर्स पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।