Breaking – Mandsaur :आयकर अधिकारी 5 लाख रिश्वत लेते सीबीआई की गिरफ्त में

मामला स्पेशल कोर्ट इंदौर में कल पेश होगा 

2098

Breaking – Mandsaur

आयकर अधिकारी 5 लाख रिश्वत लेते सीबीआई की गिरफ्त में 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । मंगलवार दोपहर जिला आयकर कार्यालय में अचानक पहुंची सीबीआई टीम ने 5 लाख नकदी रिश्वत लेते आयकर अधिकारी आर जी प्रजापति को रंगेहाथों पकड़ा और भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम मामले में गिरफ्तार किया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सी बी आई के एडिशनल एस पी अतुल हजेला के नेतृत्व में योजना बना कर ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।

 

बताया गया है कि जिले के कारोबारी और महाराष्ट्र में विद्युत कम्पनी के व्यक्ति से आयकर अधिकारी द्वारा राशि की मांग की गई थी , जबकि कारोबारी का कहना है कि उनके माध्यम से विभाग को 20 लाख रुपये से अधिक आयकर जमा किया जाता है , उसके बाद भी बड़ी राशि की मांग की गई , जिसकी शिकायत सी बी आई भोपाल ऑफिस में की ।

सी बी आई ने प्लान बना कर प्रथम श्रेणी के इन्कमटैक्स ऑफिसर आर जी प्रजापति को पकड़ा है ।

मंदसौर में आयकर अधिकारी को रिश्वत लेते मामले में पकड़ा जाना पहली घटना है ।

सूत्रों के मुताबिक आर जी प्रजापति हाल ही में ट्रांसफर होकर मंदसौर आये थे , बीच में पुनः जॉइन किया और यह घटना क्रम हुआ है ।

सी बी आई टीम द्वारा जब पकड़ा गया तब आयकर अधिकारी आर जी प्रजापति सामान्य रूप से शर्ट और लोअर में मिले ।

सी बी आई टीम गिरफ्त अधिकारी को इंदौर की स्पेशल कोर्ट में बुधवार को पेश करेगी । कोर्ट के निर्णय पर आगे की कार्यवाही होगी ।

शाम को नगर और जिले में फैली इस गिरफ्तारी से तरह तरह की चर्चा गर्म हैं । समझा जाता है कि और भी मामले सामने आसकते हैं ।