Breaking News : नीमच जिले में अवैध अफ़ीम और गांजा की उपज पकड़ी – विभागीय कार्यवाही जारी
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । संसदीय क्षेत्र के नीमच जिले में रामपुरा अंचल के ग्राम पालड़ा के खेतों में पुलिस को बड़े रकबे में अवैध रूप से की जारही मादक द्रव्यों की खेती पकड़ में आई है ।
नीमच एसपी सुरजकुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को कार्यवाही को अंजाम दिया गया , राजस्व विभाग एवं नारकोटिक्स विभाग के रेकॉर्ड मुताबिक कृषि भूमि की पड़ताल की जारही है ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश ने बताया कि मुखबिरी की सूचना के आधार पर यह मादक द्रव्यों की अवैध खेती पकड़ में आई है ।
आरम्भिक रूप से अफ़ीम और गांजा के सात से अधिक खेतों में कोई 10 बीघा से अधिक रकबे में अवैध खेती होरही है । लगभग 8000 से अधिक गांजा के पौधे और बड़े रकबे में अफ़ीम के पौधे उगे हुए पाए गए । पुलिस बल ने छापा मारकर जब्त किया है ।
मनासा एसडीओपी यशस्वी शिंदे , रामपुरा थाना प्रभारी आनंदसिंह आज़ाद , मनासा पुलिस इंचार्ज फतेहसिंह आंजना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में छापा मारा गया । मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला । श्री कनेश ने बताया कि शासकीय रिकॉर्ड में कृषि भूमि मालिक की जांच कर मामले को दर्ज़ करायेंगे ।
पुलिस इस बारे में भी पड़ताल कर रही है कि अफ़ीम के पट्टे के अलावा होरही अवैध खेती कौन कर रहे हैं , वहीं पहले भी यह अवैध उत्पादन हो रहा था क्या ?
अनुमान है कि बुधवार की पुलिस कार्यवाही में अवैध जब्त मादक द्रव्यों की खेती करोड़ों का कारोबार होसकता है ? विस्तृत पड़ताल और विवेचना के बाद खुलासा होगा ।
नीमच जिले में पहली बार इतने बड़े रकबे में अवैध अफ़ीम और गांजे की खेती पकड़ने में आई है ।